बलिराम सिंह, नई दिल्ली
प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान नारायणा हृदयालय की शाखा अब दिल्ली में भी खुलने जा रही है। संस्थान ने पूर्वी दिल्ली स्थित धर्मशिला कैंसर फाउण्डेशन एण्ड रिसर्च सेंटर के साथ करार किया है। यहां पर 300 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। धर्मशिला में अब तक केवल कैंसर की बीमारी का इलाज होता था, लेकिन अब यहां पर सुपर स्पेशिएलिटी की व्यवस्था होगी।
बता दें कि देश के जानेमाने चिकित्सक डॉ.देवी प्रसाद शेट्टी ने वर्ष 2000 में बंगलूरू में नारायण हृदयालय की स्थापना की थी। नारायण हृदयालय लिमिटेड की देश में 23 अस्पताल और 7 हार्ट सेंटर का नेटवर्क है। इसके अलावा विदेश में कैमन आइलैंड में है।
चूंकि मेडिकल टूरिज्म के मामले में दिल्ली एनसीआर देश के अन्य हिस्सों के अपेक्षा आगे है। यहां अरब देशों और अफ्रीकी देशों से काफी तादाद में मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में नारायण हृदयालय के दिल्ली में आने पर मेडिकल क्षेत्र में गुणवत्ता और मेडिकल सेवा को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।