बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली
भारतीय ट्रेनों में जल्द ही यात्रियों के लिए इकोनॉमी एसी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कोच के लिए किराया भी सामान्य 3 एसी के किराए से कम होगा। अब पूर्ण एयरकंडिशन भारतीय ट्रेनों में एसी 3, एसी 2 और एसी 1 क्लास के अलावा थ्री टायर इकोनॉमी एसी कोच की भी व्यवस्था होगी। इस कोच में यात्रियों को कंबल की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इनमें टेम्परेचर 24 से 25 डिग्री होगा।
फिलहाल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास हैं, जबकि राजधानी, शताब्दी और हाल ही में शुरू की गई हमसफर एवं तेजस ट्रेनें पूरी तरह एयर कंडिशंड हैं। ट्रेनों में बेहतर सुविधाओं को लेकर रेलवे ने एक अलग से सेल बनाया है। बता दें कि हाल ही में शुरू हुई हमसफर एक्सप्रेस यात्रियों को काफी रास आ रही है, इसमें केवल 3 एसी कोच हैं।