दीपोत्सव को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी
बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली
भगवान राम की नगरी अयोध्या में दिवाली के मौके पर इस बार सरयू नदी के तट पर 1 लाख 71 हजार दीप जला कर दिपोत्सव मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी की है। बुधवार को दीपावली मनाने के लिए त्रेतायुग जैसी स्क्रिप्ट तैयार की गई है। प्रदूषणमुक्त दिवाली के लिए इस बार आतिशबाजी की जगह लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल रामनाईक भी उपस्थित रहेंगे।
Today one lakh and seventy one thousand earthen lamps will glow on the banks of river Saryu. Chief Minister Yogi Aditynath will attend in this event.