बलिराम सिंह, नई दिल्ली
देशभर में गुरुवार को 500 और 2000 के नए नोट लोगों के हाथ में आ गए। देशभर के बैंकों और डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा रहे हैं। सरकार ने जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए पुराने बड़े नोटों की जगह नए नोट लाने का ऐलान किया है। लेकिन नए नोट आने पर इनकी जालसाजी की भी आशंका है। हालांकि बैंकों और डाकघरों से सीधे मिलने वाले नोटों के जाली होने की आशंका बिल्कुल नहीं है। लेकिन बाजार में आने के बाद जालसाजी करने वाले नए नोटों के क्लोन निकालने की साजिश की भी आशंका है।
अत: नए नोटों की पहचान के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान-
-2000 के नए नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है। नोट के एक ओर महात्मा गांधी और दूसरी ओर मंगलयान की तस्वीर लगी है।
-500 के नए नोटों के रंग, थीम, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर की जगह पुराने नोट की तुलना में अलग हैं। 500 के नए नोट का आकार 63 मिमी गुणा 150 मिमी है। यह नए कलर में है जो स्टोन ग्रे है। इसका थीम दिल्ली के लाल किले पर आधारित है। स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है। दृष्टिहीनों के लिए भी ये नोट सुविधाजनक हैं।
ऐसे पहचानें 2000 के असली नए नोट-
– नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा
-आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा
-देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा
-बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
-छोटे-छोटे अक्षरों में आरबीआई और 2000 लिखा है
-सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, आरबीआई और 2000 लिखा है। नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है
ऐसे पहचानें 500 के असली नोट-
-नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
-आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
-देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा
-पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है
-नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है
-पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है