पीएम नरेंद्र मोदी ने संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में मत्था टेका
-मगहर में संत कबीर, गुरु नानक और गुरु गोरखनाथ ने आध्यात्मिक चर्चा की थी
Buddhadarshan News, Lucknow
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2018 को मगहर स्थित संत कबीर की निर्वाण स्थली पर जाकर चादर चढ़ाए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मगहर आकर उन्हें संतोष मिला। उन्होंने उस गुफा को भी देखा, जहां कबीर साधना किया करते थें। यहीं पर संत कबीर, गुरु नानक और गुरु गोरखनाथ ने आध्यात्मिक चर्चा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 साल पहले जब पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी यहां आए थे, तब उन्होंने इस जगह के लिए एक सपना देखा था। उनके सपने को साकार करने के लिए मगहर को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में सद्भाव – समरसता के मुख्य केंद्र के तौर पर विकसित करने का काम अब किया जा रहा है।
कैसे जाएं मगहर:
उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद जिला में मगहर स्थित है। यहां हवाई मार्ग और रेलमार्ग के अलावा सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
हवाई मार्ग:
संत कबीर नगर के रहने वाले सामाजिक व्यक्ति एवं कारोबारी, व अपना दल एस के व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी Pushkar Chaudhary कहते हैं,
“गोरखपुर हवाई अड्डा से मगहर की दूरी मात्र 31 km के करीब है। प्रसिद्ध धार्मिक शहर गोरखपुर के अलावा लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डा भी देश के प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा है। लखनऊ उतरने के बाद यहां से ट्रेन अथवा टैक्सी या बस के जरिए मगहर जा सकते हैं। मगहर से लखनऊ की दूरी 240 km है। मगहर से वाराणसी (काशी) की दूरी लगभग 200 km है।”
यह भी पढ़ें: Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
रेलमार्ग:
दिल्ली अथवा मुंबई से आने वाली अधिकांश ट्रेनें मगहर और गोरखपुर होते हुए पूरब की ओर जाती हैं। हालांकि मगहर छोटा स्टेशन हैं, इसलिए अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और खलीलाबाद में रूकती हैं।
सड़क मार्ग:
मगहर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित है। गोरखपुर और लखनऊ से बस अथवा टैक्सी के जरिए मगहर जा सकते हैं।
नोट: मगहर रेलवे स्टेशन अथवा मगहर बस स्टेशन से संत कबीर की समाधि स्थली कुछ दूरी पर है। इसके लिए आपको ऑटो अथवा रिक्शा की मदद लेनी पड़ेगी।