बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली : अब जल्द ही दिल्ली एनसीआर के लोग हेलिकॉप्टर के जरिए मथुरा और आसपास के इलाकों की हवाई परिक्रमा कर सकेंगे। अगले तीन महीने में नोएडा से हेलिकॉप्टर के जरिए वृंदावन और ताजनगरी आगरा की यात्रा कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही अयोध्या और वाराणसी सहित राज्य के 10 प्रमुख स्थानों के बीच हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए पवन हंस से समझौता करने जा रही है। पिछले महीने इस बाबत उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पवन हंस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी।
जानकारी के अनुसार एक हेलिकॉप्टर सुबह के समय नोएडा से वंृदावन जाएगा और शाम को वापस आएगा। इसके जरिए मथुरा और गोवर्द्धन का भी दर्शन कराया जाएगा।