नई दिल्ली
महाबोधि सोसाइटी आफ इंडिया की बोधगया स्थित शाखा में सोमवार को बौद्ध परंपरा के अनुसार दो सौ भिक्षुओं को कठिन चीवरदान दिया गया। इस बाबत सोसाइटी ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
रविवार की शाम को 80 फीट विशाल बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक चीवर के साथ धम्मयात्रा निकाली गई। चीवर को विश्वप्रसिद्ध धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में रखा गया। सोसाइटी परिसर में रविवार की रात रोग, भय व व्याधि निवारण के लिए श्रीलंका के दक्ष बौद्ध भिक्षुओं ने पूरी रात महापरित्राण सूत्त का पाठ किया। श्रवण श्रीलंकाई श्रद्धालुओं ने किया। सोमवार की सुबह महाबोधि मंदिर से चीवर सोसाइटी परिसर लाया गया। जहां पूजा-अर्चना के पश्चात एक-एक कर लगभग दो सौ बौद्ध भिक्षुओं के हाथों में सौंपा गया।