Buddhadarshan News, New Delhi
यदि आप की नौकरी छूट जाती है, तो बावजूद इसके आप भविष्य निधि की मेंबरशिप न छोड़ें। खाता बंद करने के बजाय पीएफ अकाउंट से अग्रिम धनराशि निकालें, ताकि खाता बंद न हो।
केंद्रीय भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) इसके लिए 31 दिसंबर 2017 तक कैंपेन चलाएगा। कैंपेन के जरिए बताया जाएगा कि नौकरी छूटने के बावजूद पूरा पैसा निकालने और खाता बंद करने की जगह अग्रिम धनराशि निकाल लें। ऐसा करने से मेंबरशिप खत्म नहीं होगा। इसके साथ ही फॉर्म 13, फॉर्म 11 आदि भरने के बारे में भी बताया जाएगा। ताकि दूसरे संस्थान में नौकरी करने की स्थिति में आसानी से खाते की रकम स्थानांतरित हो जाए।
वरिष्ठ पत्रकार एवं भविष्य निधि के विशेषज्ञ पंकज मिश्रा कहते हैं कि फॉर्म 13 एक जगह से दूसरी जगह खाता ट्रांसफर के लिए भरा जाता है और फार्म 11 उन खाताधारकों के लिए हैं, जिनका यूनिवर्सल नंबर आधार से लिंक और वेरीफाई है। ऐसे कर्मचारियोें को बिन फार्म 13 भरे दूसरी जगह नौकरी मिलने पर पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। खाताधारकों को श्रमिक व उद्योग संगठनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।