Buddhadarshan News, New Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 14 नगर निगमों के जीते हुए भाजपा के नए महापौरों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नए महापौरों को यूपी के शहरों को सुंदर बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय और अमेठी नगर पंचायत के अध्यक्ष और अमेठी के जायस नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले पिछले साल प्रधानमंत्री ने वाराणसी के प्रधानों से भी मुलाकात की थी और उन्हें दिल्ली का दर्शन कराया था।