बलिराम सिंह,नई दिल्ली
दिल्ली पर्यटन विभाग के पर्यटन स्थलों के दीदार के लिए अब आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। दिल्ली पर्यटन विभाग ने इस बाबत निजी कंपनी ‘बुक माई शो’ के साथ करार किया है। इसके तहत पर्यटकों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस करार के होने से दिल्ली आने वाले पर्यटकों को लम्बी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।In this maiden collaboration, DTTDC through BookMyShow will offer online ticketing for major tourist attractions which includes Dilli Haats – INA, Janakpuri and Pitampura, The Garden of Five Senses, Guru Teg Bahadur Memorial and the Delhi Hop On Hop Off shuttles (HO-HO), and all other entry tickets/ events and paid shows, etc.
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को इस बारे में बताया कि मौजूदा वक्त में कैशलेस की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने यह करार किया है। इस समझौते के तहत दिल्ली पर्यटन विभाग के सभी छह वैन्यू, तीनों दिल्ली हाट, गुरू तेग बहादुर म्यूजियम, पंचेंद्रिया उद्यान और हॉप-ऑन-हॉप ऑफ बस सर्विस (हो-हो बस सेवा) के टिकट की बुकिंग ऑनलाइन हो सकेगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि यह पहल डिजिटल पर्यटन की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है। इस साझेदारी का मुख्य मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को और अधिक सुविधाओं से जोडऩे के लिए यह एक पहल है। मिश्रा का कहना है कि दिल्ली ने इस दिशा में सबसे पहले कदम बढ़ाते हुए अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। वहीं, इस संबंध में बुक माई शो से आए अधिकारी ने बताया कि आज ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है। यदि लोगों को आसानी से सुविधाएं उपलब्ध होती हैं तो व्यापार बढऩे के साथ लोगों को भी सहुलियत होती है। हमारे माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही समय का भी बचत होगा।