-देश की सबसे लंबी सुरंग का पीएम ने किया उद्घाटन
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में निर्मित देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने घाटी के भटके हुए नौजवानों को सही राह पर लाने के लिए कहा कि 40 साल में यदि टेररिज्म के बजाय टूरिज्म पर बल दिया होता तो पूरी दुनिया कश्मीर घाटी के चरणों में आकर बैठी होती। उन्होंने कश्मीरी नौजवानों से सही रास्ते पर आने की अपील की।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पत्थर के सही इस्तेमाल की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कुछ भटके नौजवान पत्थर फेंकने में लगे हैं तो यहां कुछ नौजवान पत्थर को काटकर कश्मीर का भविष्य बनाने में लगे हैं। एक रास्ता टूरिज्म का है तो दूसरा रास्ता टेररिज्म का है। पिछले 40 सालों में अनेक निर्दोर्षों ने जान गंवाई है। लेकिन किसी का फायदा नहीं हुआ। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की राह पर चलते हुए कश्मीर के विकास के लिए कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत पर बल दिया।
सुरंग की खासियत-
जम्मू को घाटी से जोड़ने वाली 9.2 किमी लंबी सुरंग निर्मित की गई है। सुरंग के शुरू होने से जम्मू-श्रीनगर की दूरी 30 किलाेमीटर घट गई है। ये सुरंग चेनाई से नाशरी के बीच जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बनाई गई है। यह सुरंग हर मौसम में कश्मीर के लोगों को जम्मू से जोड़े रखेगी। इसका निर्माण 3720 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। माना जा रहा है कि इसके निर्माण से कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।