बलिराम सिंह, नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस 2017 के आयोजन के तहत दिल्ली के लालकिले पर 26 से 31 जनवरी 2017 तक भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचार को लोकप्रिय बनाने के तहत देशभक्ति की भावना को जागृत करना, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और आम जनता की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
The “Bharat Parv” event is being organized by the Government of India at the Red Fort, Delhi from 26th to 31st January 2017, as part of the Republic Day 2017Celebrations. The prime objective of organizing the event is to generate a patriotic mood, promote the rich cultural diversity of the country, to ensure wider participation of the general public and to popularise the idea of Ek Bharat Shreshtha Bharat.
पर्यटन मंत्रालय को इस कार्यक्रम के लिए नोडल मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है। इस आयोजन में गणतंत्र दिवस परेड़ की झांकी, सशस्त्र बलों के बैंड द्वारा प्रस्तुति (स्थिर और चलित), फूड-कोर्ट, शिल्प मेला, देश के विभिन्न क्षेत्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति और सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक फोटो प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जाएगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभर के लोकनृत्य, आदिवासी नृत्य और संगीत संगीत को शामिल किया गया है। फूड-कोर्ट में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (एनएएसवीआई) के 50 स्टॉल लगाये जाएंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों के व्यंजन के साथ-साथ होटल प्रबंधन संस्थान और आईटीडीसी के व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। शिल्प मेले में 50 से ज्यादा स्टॉल लगाये जाएगे, जो देश की हस्तशिल्प विविधता को प्रदर्शित करेगे।
इन बातों का रखें ध्यान-
भारत पर्व कार्यक्रम का उद्घाटन 26 जनवरी, 2017 को शाम 5 बजे किया जाएगा और 26 जनवरी, 2017 को यह आम जनता के लिए शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। 27 जनवरी, 2017 से 31 जनवरी, 2017 तक यह दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। इस कार्यक्रम में आम जनता को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, हालांकि प्रवेश के लिए पहचान पत्र साथ में होना जरूरी है।