इंडिया सहित एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट ‘एम्स’ AIIMS है
How to reach Aiims, by bus, train, taxi, metro or flight
Buddhadarshan News, 22 September
भारत सहित एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट ‘एम्स’ AIIMS (आल इंडिया इंस्टीटट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) है। नई दिल्ली स्थित इस मेडिकल इंस्टीट्यूट में डेली लगभग 10 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां इंडिया सहित अन्य देशों के स्टूडेंट मेडिकल एजुकेशन के लिए आते हैं। आप बस, ट्रेन, फ्लाइट अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से एम्स पहुंच सकते हैं।
इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट से एम्स की दूरी महज 15 km है। आप किसी भी ऑटो, टैक्सी अथवा मेट्रो के जरिए कुछ समय में एम्स पहुंच जाएंगे।
Pls read it: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन अथवा टैक्सी
देश के हर हिस्से से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अथवा दिल्ली रेलवे स्टेशन अथवा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन आती हैं। नई दिल्ली, दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन के परिसर में ही मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो के जरिए एम्स पहुंच सकते हैं।
Pls read it: कैसे पहुंचे उमिया माता मंदिर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
एम्स के मेन गेट पर ‘एम्स’ नामक मेट्रो स्टेशन है। किसी भी स्टेशन से मेट्रो के जरिए आसानी से मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते हैं।
दिल्ली परिवहन निगम की एसी और नॉन एसी बसें दिल्ली एनसीआर में चलती हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों की बसें दिल्ली स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल बस अड्डा, आनंद विहार बस टर्मिनल, सराय काले खां बस टर्मिनल आती हैं। यहां से आप ऑटो, टैक्सी अथवा मेट्रो के जरिए एम्स पहुंच सकते हैं।
दिल्ली एनसीआर के हर हिस्से से एम्स के लिए टैक्सी मिल जाएगी। इसके अलावा ऑटो भी एक बेहतर साधन है।
Pls read it: रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे देश के ये 10 हिस्टोरिकल प्लेस