गोरखधाम और महापरिनिर्वाण स्थल का दर्शन करने में पर्यटकों को आसानी होगी
Buddhadarshan News, Lucknow
लखनऊ से गोरखपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलेगी।
रेलवे बोर्ड ने नई ट्रेन के रूट की मंजूरी दे दी है।
यह ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर से गोरखपुर के बीच चलेगी।
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर यह ट्रेन चलेगी।
इससे गुरु गोरखधाम और कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल का दर्शन करने में पर्यटकों को आसानी होगी।
नई ट्रेन के लिए टाइम टेबल जारी होते ही परिचालन शुरू हो जाएगा।
ट्रेन में तेजस की तर्ज पर खान-पान की सुविधा होगी।
हाईस्पीड ट्रेन से महज साढ़े चार घंटे में यात्रा पूरी हो जाएगी और उसी दिन शाम को वापसी भी हो जाएगी।