Buddhadarshan News, Kushinagar
तथागत बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में शून्यगार (पगोडा) का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। कुशीनगर में दीर्घ शिविर केंद्र- धम्म काया-2 का निर्माण आरम्भ हो चुका है।
ट्रस्टी गोपाल वर्मा के अनुसार वर्तमान में 1 धम्म हॉल, 12 कमरे (पुरुष निवास), 2 धम्म सेवक निवास, भोजनालय व बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में 17 अप्रैल 2025 को शून्यगार (पगोडा) के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। यह कार्य विपश्यना आचार्य भंते रतनपाल जी (श्रीलंका) और भंते शीलरतन जी (श्रीलंका एरिया टीचर) की उपस्थिति में शुरू होगा।
कार्यक्रम:
दिनांक – 17 अप्रैल 2025
प्रातः 9.00 – सामूहिक साधना (पुराने साधक एवं साधिकाओं के लिए)
प्रातः 10.00 – शून्यगार की नींव रखने का कार्यक्रम।
प्रातः 11.00 – संघ दान
दोपहर 12.30 – भोजन
यहां हो रहा है निर्माण:
लॉन्ग कोर्स सेंटर की जमीन वर्तमान कुशीनगर सेंटर धम्म काया-1 से लगभग 10 किलोमीटर दूर है, जिसका क्षेत्रफल 7 एकड़ है।यहाँ पर 120 कमरे, दो धम्मा हॉल, शून्यगार, डाइनिंग हॉल , ऑफिस व बाउंड्री वाल आदि का निर्माण होना है।
Pls read: कैसे पहुंचे महापरिनिर्वाण स्थल, कुशीनगर
Pls read: श्रावस्ती में सस्ते होटल का अभाव